आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट के समीप शनिवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार दी. जख्मी किशोर को गोली पेट में लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी शिवजी यादव का 17 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर स्थित सूर्य नगर गली नंबर दो में रहता है. इधर आशीष कुमार ने बताया कि पांच दिन पूर्व उसकी गाय चोरी हो गयी थी. शनिवार की देर रात वह अपनी गाय को खोजने के लिए निकला था. खोजने के क्रम में जब वह बाजार समिति गेट के पास पहुंचा. तभी एक सवारी गाड़ी पर सवार चार हथियारबंद बदमाश आये और उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. हालांकि जख्मी किशोर को गोली किसने और क्यों मारी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की रात समय 11 बजे नवादा थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास चार-पांच अपराधियों द्वारा जगदेव नगर निवासी आशीष कुमार उम्र 17 वर्ष, पिता शिवजी यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जख्मी जगदेव नगर से गोढ़ना रोड अपने खटाल पर जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और एक टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पता चल पायेगा कि गोली क्यों मारी गयी. इधर इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी किशोर को गोली पेट के बीचो-बीच लगी थी. गोली लगने के कारण छोटी व बड़ी आंत एवं पेशाब की थैली क्षतिग्रस्त हो गयी थी. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उसके सभी डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है. जबकि दूसरी तरफ उसके बड़े भाई रंजन कुमार यादव ने बताया कि दो माह पूर्व उसकी बहन की शादी थी. उसे समय सामियाना में 10 मनचले लड़के आ गये थे और बरातियों से झगड़ा कर लिये थे. उस समय जब मैं और मेरा भाई वहां गये, तो उन लोगों द्वारा मेरे छोटे भाई के साथ मारपीट की गयी और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था. पांच दिन पहले उसकी गाय चोरी हो गयी थी. शनिवार की रात उसी गाय को वह खोजने के लिए गया था. तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर सूचना दी गयी कि आपके लड़के को चोट लग गयी है. सूचना पाकर जब वे लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसे गोली लगी है, जिसके बाद उनके द्वारा इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है