पारा लुढ़कते ही बढ़ी कनकनी, ठंड से लोग परेशान
जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंचा
आरा.
जिले में तापमान में काफी गिरावट आयी है. गुरुवार के दिन न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इससे ठंड काफी बढ़ चुकी है. वहीं पछुआ हवाएं भी अपना प्रभाव छोड़ रही है. इससे कननी चरम पर पहुंच चुकी है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बढ़े ठंड के कारण लोग समझ भी नहीं पाये और बीमारी की चपेट में आते गये. हालात यह है कि सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ सी आ गयी है. अस्पतालों में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. ठंड एवं कनकनी में प्रतिदिन हो रही है बढ़ोतरी : जिले में ठंड एवं कनकनी में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. सुबह में टहलनेवालों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है. सुबह छह से सात बजे तक लोग रजाई में ही दुबके के रह रहे हैं. बाहर नहीं निकल रहे हैं, ताकि ठंड से बचा जा सके. बच्चे एवं बुड्ढे हैं अधिक परेशान : कंपकंपा रही ठंड से वैसे तो सभी परेशान हैं, पर बच्चे एवं बूढ़ों को अधिक परेशानी हो रही है. उनके लिए काफी समस्या है. कई तरह की बीमारियों का भय बना हुआ है. जिनको दमा है, उनके लिए और भी अधिक खतरे की स्थिति है.प्रतिदिन औसत 50 मरीजों की हो गयी है बढ़ोतरी :
ठंड का प्रकोप इस तरह बढ़ गया है कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन औसत 50 मरीजों की बढ़ोतरी हो गयी है. सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग ढाई से 300 मरीज निबंधन आते हैं. जबकि अभी औसत 50 प्रतिदिन अधिक निबंधन करा रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इन बीमारियों का लोग हो रहे हैं शिकार : ठंड के प्रकोप के कारण लोग सामान्य रूप से बुखार, खांसी, बहती या भरी हुई नाक, गला खराब होना, सिरदर्द, शरीर में दर्द जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है