उदवंतनगर.
गुरुवार की दोपहर में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक को छह गोलियां मारी गयी हैं, जिसमें एक गोली पेट,एक गोली बाय साइड सीने,दो गोली सिर,एक दाहिने पैर में एड़ी एवं एक गोली ठेहुना के ऊपर मारी गयी है, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उक्त बदमाशों द्वारा लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर मृतक के चचेरे भाइयों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसके बाद जख्मी चचेरे भाइयों को परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जाता है. मृतक की पहचान उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी बिरंटन रजक के रूप में की गयी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार की संख्या में भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ लिया है. जो पुलिस की गोली से जख्मी बताया जा रहा है. आरोपित के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि आरोपित लगातार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहा था, तभी अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग, जिससे वह जख्मी हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने अपना हथियार नहर में फेंक दिया, जिसे खोज बीन के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की घटना पूर्व के रंजिश परिणाम है. रविवार को भी दोनों पक्षों में तनातनी हुई थी. उस दिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया था तथा मिलजुल कर रहने की बात कही थी. शव के साथ गोढ़ना रोड में किया जाम : ग्रामीणों द्वारा हत्या के बाद नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में मुख्य सड़क जाम कर विरोध जताया. बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.अपराधियों को दबोचने के लिए दो टीमें गठित : थाना क्षेत्र के बकरी हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा इसकी सूचना एसपी को दी. एएसपी के नेतृत्व में डीआइयू व उदवंंतनगर थाना पुलिस की दो टीम गठित कर चार की संख्या में रहे अपराधियों पर धावा बोल दिया. एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एएसपी के नेतृत्व में डइआइयू व उदवंंतनगर पुलिस की दो टीमें गठित की गयी और अपराधियों को घेरने का आदेश दिया. पुलिस को देखते ही अपराधी गांव की सीवान की ओर पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा करते हुए आत्मरक्षार्थ काउंटर फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी को पैर में गोली लग गयी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के नौबतपुर निवासी सन्नी उर्फ आलोक बाबा बताया जा रहा है. वह की कांड़ों में वांछित है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को तलाश रही है. घटनास्थल से एक अभियुक्त के द्वारा नहर की पानी में फेंका गया पिस्टल खोज के बाद बरामद कर लिया गया. पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है. लगातार छापेमारी चल रही है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई व जख्मी विकाश कुमार ने गांव के ही हरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, चंदन चौधरी, मंटू चौधरी, विजय चौधरी, सत्येंद्र चौधरी एवं संतोष चौधरी पर गोली मारकर अपने चचेरे भाई बिरंटन राम की हत्या करने एवं अपने बड़े भाई नीतीश कुमार व खुद को लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां सौफा कुंवर, पत्नी सुमित्रा देवी व तीन पुत्र नीरज,धीरज एवं राहुल है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां सौफा कुंवर, पत्नी सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है