शिव धनुष टूटने के बाद परशुराम-लक्ष्मण संवाद सुन पंडाल में बैठे लोग हुए रोमांचित

रामलीला के पांचवें दिन धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद का हुआ मंचन

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:27 PM

आरा.

जिले की 400 वर्ष पुरानी संस्था नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में पांचवें दिन परशुराम लक्ष्मण संवाद, धनुष भंग, रावण-बाणासुर संवाद का मंचन किया गया. इससे पहले कार्यक्रम में आये अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. अध्यक्ष सोनू राय ने सभी का अभिवादन किया और कहा कि रामलीला में मिल रहे सभी के सहयोग से रामलीला में एक नयी ऊर्जा आयी है. भविष्य में भी आप लोग का सहयोग ऐसे ही बना रहेगा. उन्होंने सभी दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया और संरक्षक मंडल के मुख्य संरक्षक हकीम प्रसाद ने की प्रभु राम सबके हैं और इस कार्यक्रम में बैठे हम सब सनातनी एक हैं और हमारी संस्कृति और रहन-सहन सभी एक है. इसलिए हमें प्रभु श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए .मुख्य अतिथियों में डॉ प्रतीक , दुर्गा राज भाजपा जिला अध्यक्ष, उमेश पांडे, डॉक्टर अमन ,संतोष चंद्रवंशी, उपेंद्र व्यास, किशन सिंह सगर , उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता ,सनी शाहबादी शंभू नाथ केसरी, मदन प्रसाद ,गौतम उर्फ़ राजा, विजय भारती ,शत्रुघ्न प्रसाद ,गोपाल प्रसाद, राजेश कुमार, शंभू प्रसाद और रोटी बैंक के सभी सदस्य मौजूद थे, इस कार्यक्रम के प्रवक्ता पंकज प्रभाकर ने सारी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version