आसमान में दिन भर छाये रहे बादल मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत
नौ डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ जिले का अधिकतम तापमान
आरा
. काफी समय से भीषण गर्मी झेल रहे जिलावासियों को गुरुवार को थोड़ी राहत महसूस हुई. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. धूप नहीं निकलने के कारण गर्मी में कमी आयी. अचानक तापमान में नौ डिग्री सेल्सियस की कमी होने से लोगों में खुशी देखी गयी. 39 डिग्री सेल्सियस तापमान झेल रहे लोगों को 30 डिग्री सेल्सियस तापमान आ जाने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. गर्मी के कारण लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ता था. तेज गर्मी के कारण कई क्षेत्रों में डायरिया, उल्टी, दस्त आदि की बीमारी ने अपने पैर पसार लिए थे. अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार दिखाई दे रही थी.
हल्की बूंदा बूंदी हुई : गुरुवार की दोपहर लगभग 11:00 हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि सुबह से मौसम का मिजाज इस तरह का था, जैसे लग रहा था कि बारिश होगी, पर हल्की बूंदाबांदी ही हुई. इतने से ही लोगों ने राहत महसूस की. दिनचर्या बदल गयी. लोगों की चहल-पहल बढ़ गयी. सड़कों पर काफी संख्या में लोग दिखाई देने लगे. वहीं, वाहनों की भी संख्या बढ़ गयी थी.
आसमान में छाये थे बादल, बह रही थीं तेज हवाएं : सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. इसके साथ तेज हवाएं भी बह रही थीं. शाम लगभग 3 :30 हल्के धूप का दर्शन हुआ. इस कारण गर्मी में काफी कमी आ गयी. सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में अधिक वाहन दिखाई दे रहे थे. वहीं अधिक लोग भी दिखाई दे रहे थे. इस कारण बाजार में भी भीड़ भाड़ की स्थिति देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी संख्या में लोग जिला मुख्यालय में पहुंचे तथा अपने काम में लगे रहे.
कार्यालयों में भी भीड़ भाड़ की रही स्थिति : गुरुवार के पहले भीषण गर्मी के कारण कार्यालयों में भी कर्मियों के अलावे लोग काफी कम संख्या में पहुंच रहे थे. इस कारण भीड़ भाड़ की स्थिति नहीं रह रही थी. गुरुवार को गर्मी में काफी कमी आने के कारण लोग अपने काम को लेकर काफी संख्या में कार्यालयों में भी पहुंचे. वहीं कचहरी में भी वकीलों की भीड़ देखी गयी. गर्मी के कारण बाहर निकलने वाले भी जल्दी-जल्दी काम को निपटा कर घर जाने की प्राथमिकता रखते थे.जबकि गुरुवार को लोगों द्वारा घर जाने की हड़बड़ी नहीं दिखाई दे रही थी.
आम को थोड़ा फायदा तो थोड़ा नुकसान : हल्की बारिश होने से आम की फसल को जहां थोड़ा फायदा हुआ है. वहीं तेज हवा के कारण टिकोले गिर गये हैं, जिससे किसानों को नुकसान भी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है