बहोरनपुर बांध पर सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या के बाद लोगों ने शव के साथ थाने का किया घेराव

अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर माने लोग

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:10 PM

बिहिया.

बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव के समीप बहोरनपुर बांध पर सोमवार को दिन दहाड़े सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद मंगलवार की दोपहर में शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने थाने का घेराव किया. सड़क जाम कर रहे लोग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, दामोदरपुर बाजार पर पुलिस पिकेट बनाने, मृतक के परिजन को शस्त्र का लाइसेंस निर्गत करने और बहोरनपुर क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्ती करने की मांग कर रहे थे. जाम के दौरान भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा भी मौजूद रहे. भारी संख्या में लोगों के थाने का घेराव करने के कारण गौरा बाजार पर यातायात भी ठप रहा. बाद में मौके पर मौजूद एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह द्वारा एसपी से मृत सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय के भाई धीरेंद्र कुमार राय से दूरभाष पर बातचीत कराने व उनकी मांगों से संबंधित आश्वासन दिये जाने के बाद थाने का घेराव समाप्त हुआ, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. लोगों के भारी जमावड़े को लेकर शाहपुर थानाध्यक्ष रजनीकांत, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा जगदीशपुर से एसआइटी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे. सीएसपी संचालक से चार लाख रुपये लूटने के बाद मार दी थी गोली : बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बाजार में पीएनबी का सीएसपी चलाने वाले दामोदरपुर निवासी स्व. राजेंद्र राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय सोमवार को गौरा स्थित पीएनबी की शाखा से चार लाख 12 हजार रुपये की निकासी कर शाम में बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा उनका पीछा किया जाने लगा, जिसकी भनक लगने पर धर्मेंद्र राय ने अपने भाई धीरेंद्र कुमार राय को मोबाइल पर सूचना दी. इस बीच अपराधियों ने टीकापुर गांव के समीप बहोरनपुर बांध पर सीएसपी संचालक को सिर में गोली मार दी और चार लाख रुपये लूटकर चमरपुर गांव की तरफ भाग निकले. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले को लेकर देर शाम एसपी मिस्टर राज, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी द्वारा एसआइटी का भी गठन किया जा चुका है तथा बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. मालूम हो कि मृत धर्मेंद्र राय के पिता राजेंद्र राय की भी 28 अक्टूबर 2016 को अपराधियों द्वारा गौरा बाजार पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के भाई धीरेंद्र कुमार राय का कहना था कि उक्त घटना के बाद ही हमने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया था, जिसका नतीजा हुआ कि उनके भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सड़क जाम से परेशान रहे लोग : वहीं शव के साथ सड़क जाम के कारण गौरा बाजार पर भी यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की तलाश : पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूत्र के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. उसे लेकर जिले के दियारे सहित पड़ोस के जिलों में सघन छापेमारी की जा रही है. शाहपुर से लेकर आरा और बड़हरा इलाके में भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version