झमाझम बारिश से सड़क से लेकर खेत तक लबालब

सुबह 11 से 12:30 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:22 PM

आरा.

बरसात के मौसम के दूसरी बार भी शुक्रवार को जिले में जमकर बदरा बरसे. सुबह लगभग साढ़े 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मूसलाधार बारिश होते रही. झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों से लेकर गांव के खेतों तक पानी भर गया. झमाझम बारिश से एक तरफ किसान जहां खुश हैं, तो वहीं शहर के लोग परेशान हैं. बता दें कि इसके दो दिन पहले भी जमकर बारिश हुई थी. इससे पूरा शहर जलमग्न हो गया था. हर तरफ पानी ही दिखाई दे रहा था. वहीं शुक्रवार को उससे भी बदतर स्थिति रही. पूरा आरा जलमय दिखाई दे रहा था. सड़कों पर पानी बह रहा है या पानी में सड़के हैं, इसका अंतर करना मुश्किल हो रहा था. नालियां भी पूरी तरह जलमग्न हो चुकी थीं. अन्य जगहों की कौन कहे सरकारी कार्यालयों के परिसर में भी पानी का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था. समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय के परिसरों में भर गया था पानी : जिले का सबसे बड़ा सरकारी प्रशासनिक कार्यालय समाहरणालय में भी स्थिति ऐसी है कि बारिश होने पर इसके परिसर में पानी का नजारा देखने को मिलता है. परिसर पानी से भर जाता है. फिर भी इसके निकासी का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. वहीं वाणिज्य कर विभाग में भी बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. लोग अपना काम कर नहीं पाते हैं. कर्मचारियों को भी काफी परेशानी होती है. वहीं स्थिति उत्पाद विभाग की है. इसके परिसर में भी जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा था, तो वहीं जिला उपभोक्ता आयोग का परिसर पूरी तरह जलमग्न हो चुका था. लोगों को अपने मुकदमे स्थिति जानने के लिए आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. सदर अस्पताल की बात तो और भी हास्यापद है. अस्पताल परिसर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. जबकि मरीज के स्वास्थ्य के लिए परिसर एवं वार्ड का साफ सुथरा रहना आवश्यक है, पर अस्पताल परिसर की स्थिति ऐसी नहीं थी. इसका मरीजों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की संभावना है. इसके बावजूद इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं सदर प्रखंड एवं अंचल परिसर जलमग्न हो गया था. यही स्थिति वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,जैन कॉलेज, जगजीवन कॉलेज की भी थी. जलजमाव की चपेट में न्यू पुलिस लाइन भी था. जल माव का अद्भुत नजारा इन जगहों पर देखने को मिल रहा था. बिजली विभाग के पूर्वी गुमटी स्थित अनुमंडलीय कार्यालय में भी जल जमाव की स्थिति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version