उदवंतनगर.
दिन के साढ़े बारह बजे रहे थे. पंचायत सरकार भवन उदवंंतनगर में ताला लटक रहा था. पंचायत कर्मियों की इंतजार में दर्जन भर से अधिक लोग आरा- सासाराम सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाली गाड़ियों को गिन रहे थे. कारण था 10:30 बजे खुलने वाला दफ्तर 12:30 बजे तक नहीं खुला था. कार्यालय नहीं खुलने से यहां आये फरियादी मायूस दिख रहे थे. कार्यहित को देखते हुए पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल सहित विभिन्न संबंधित विभागों के कर्मियों का एक छत के नीचे बैठने का प्रावधान है, लेकिन शायद ही किसी विभाग के कर्मी यहां मिल सके. वैसे उदवंंतनगर, असनी, कुसुम्हां आदि पंचायतों के राजस्व कर्मचारी यहां बैठते हैं और लोगों के कार्य को निष्पादित करते हैं. इसी भवन में बिहार विशेष सर्वेक्षण का उदवंंतनगर प्रखंड का कार्यालय भी स्थित है. पंचायत सरकार भवन के सामने लोगों को बैठने की व्यवस्था नहीं है. अगर लोगों को काम करवाना है तो सड़क के किनारे खड़े होकर साहब का इंतजार करना होगा. सड़क के किनारे खड़े होना खतरे को आमंत्रण देना है. प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. मौजूद लोगों ने बताया कि हम लोग कई दिनों से यहां आ रहे हैं. साढ़े बारह बज गये हैं अभी तक कोई साहब नहीं आये हैं. बता दें कि अभी जिले में चल रहे सर्वेक्षण कार्य को लेकर प्रखंडवासी अपनी जमीनों के कागजात सहित अन्य कार्यों को लेकर काफी संख्या में पंचायत सरकार भवन सह सर्वेक्षण शिविर कार्यालय में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कार्यालय का ताला देर तक बंद रहना फरियादियों के लिए काफी कष्टदायक हो रहा है. कार्यालय के बाहर खड़े कई लोगों ने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी अपने मन से ऑफिस आना-जाना शुरू कर दिये हैं. इन पर किसी का दबाव नहीं है. इनकी मनमानी से हमलोग परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है