12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मास्कवाले ड्राइवर को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

आरा : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप संचालकों की अहम भूमिका हो सकती है. इसे लेकर सरकार व जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ा निर्देश जारी किया है. कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हर संभव उपाय किया […]

आरा : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप संचालकों की अहम भूमिका हो सकती है. इसे लेकर सरकार व जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ा निर्देश जारी किया है. कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हर संभव उपाय किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय इसके लिए माना गया है.बिना मास्कवाले ड्राइवर को डीजल देने पर पंप का लाइसेंस होगा रद्दपरिवहन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि बिना मास्क लगाये ड्राइवर व बिना मास्क पहने सवारीवाले वाहनों को पेट्रोल व डीजल नहीं दें.

अन्यथा पकड़े जाने पर पेट्रोल पंप के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने का निर्देशजिला परिवहन पदाधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल पंप पर हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने का निर्देश दिया है, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ने के चेन को रोका जा सके.पेट्रोल पंप कर्मियों को भी मास्क पहनना अनिवार्यउन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों को भी मास्क पहनने का निर्देश दिया है तथा संचालकों से कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराने को कहा है.पेट्रोल पंप को सैनिटाइज करना आवश्यकपरिवहन विभाग के निर्देश में पेट्रोल पंप पर सभी संचालकों को सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी है. वहीं, पेट्रोल पंप के पूरे क्षेत्र को लगातार सैनिटाइज करना है, ताकि कोरोना वायरस के प्रभाव को रोका जा सके.जिले में है कुल 39 पेट्रोल पंपजिले के प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में कुल 39 पेट्रोल पंप कार्यरत हैं. इनके द्वारा वाहनों में पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें