Loading election data...

खुटहां में सीएसपी से हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

कंप्यूटर ऑपरेटर को गोली मारने के मामले में भी एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:25 PM

पीरो.

रविवार को पीरो और तरारी थाना क्षेत्रों में घटित दो अलग-अलग आपराधिक कांडों का पुलिस ने खुलासा किया. जिले के इमादपुर थानान्तर्गत खुटहां बाजार स्थित एक बैंक के सीएसपी से पांच अगस्त को हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इस मामले में दो मोटरसाइकिल व तीन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पीरो थानान्तर्गत धोबीघटवा के पास लूट के क्रम में मनरेगा कर्मी शशिकांत कुशवाहा उर्फ बिट्टू को गोली मारने के मामले में एक आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उक्त दोनों मामलों में हुई गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि पांच अगस्त को दिन में ही खुटहां बाजार स्थित एक बैंक सीएसपी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एसपी भोजपुर के निर्देश पर इमादपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अगिआंव से प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू व संदीप कुमार उर्फ नीलू, खरैंचा से चंदन कुमार सिंह, लसाढ़ी गांव से प्रिंस कुमार तथा पवना से शुभम कुमार को धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रियांशु कुमार, प्रिंस कुमार व संदीप कुमार उर्फ नीलू का पूर्व के कई आपराधिक कांड़ों में संलिप्तता रही है. इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पुलिस ने खोज निकाला है. ये तीनों उदवंतनगर थाना कांड संख्या 241/2024 के अलावे कुछ और कांडों में शामिल रहे हैं. इधर मनरेगा कर्मी को गोली मारने के मामले में पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बरांव मोड से हरिटोला गांव निवासी रितेश कुमार को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व धनगाई थाना क्षेत्र से लूटी गयी एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. पुलिस की इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नेहा कुमारी व सहायक अवर पुलिस निरीक्षक मुकेश राय सहित पीरो थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. जांच के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त का धनगाई थाना कांड संख्या 66/2024 में भी नामजद होने की बात सामने आयी है. डीएसपी के अनुसार इस मामले में एक अन्य अभियुक्त को चिह्नित किया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version