20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण से ही हम सुरक्षित : जिला जज

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विभिन्न जगहों पर किया गया पौधारोपण, दी गयी जानकारी

आरा. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये. कहीं, गोष्ठी आयोजित की गयी, तो कहीं पर्यावरण को लेकर चर्चा की गयी. कहीं पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, तो कहीं पौधारोपण किया गया, ताकि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये. पर्यावरण संतुलन के लिए लोग आगे आएं एवं पर्यावरण से होने वाली भयंकर क्षति से लोगों को बचाया जा सके. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इसमें सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, ऋषि कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण से ही हमारा अस्तित्व सुरक्षित रह सकता है. यह हमें नहीं भूलना चाहिए. दुनिया भर में आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए है. युवाओं व बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जगाने की कोशिश की जा रही है, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गौतम कुमार ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण द्वारा मिलकर वृक्ष लगाया गया. सचिव ने बताया कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण शुद्ध रहता है एवं हमें स्वच्छ वायु प्राप्त होती है, सभी व्यक्ति को एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. वीर कुंवर सिंह मैदान में कार्यक्रम आयेाजित : विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर वीर कुंवर सिंह मैदान (रमना) में पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण भारती के संस्थापक,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम विलास शाण्डिल्य ने कहा कि पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहली बार 1972 ई में पांच जून को पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया था. प्राकृतिक आपदायें, ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन को सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास पौधारोपण अभियान चलाना आवश्यक है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण संसार में मानव जनसंख्या का विस्फोट है. मानव अपने स्वार्थ में जंगलों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं. यदि दुनियाभर में 500 पौधे लगाये जाते हैं, तो पर्यावरण से अनभिज्ञ लोग 1,000 पेड़ काट डालते हैं. अपने जीवन हेतु एवं भावी पीढ़ी के जीवन के लिए अपने घरों के आसपास पांच पौधे अवश्य लगाएं. अन्यथा कुछ वर्षों में कूलर, एसी सब फेल हो जायेंगे. पर्यावरण भारती के पौधारोपण कार्यक्रम में रोहित कुमार, अभिषेक कुमार वर्मा, राम विलास शाण्डिल्य, नरेंद्र कुमार तिवारी, पुष्कर कुमार,मनोज कुमार सोनी, डॉ अशोक कुमार सुबू, अश्विनी कुमार, अमरजीत कुमार मिश्र, बलराम प्रसाद, शंभू प्रसाद जायसवाल आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें