Loading election data...

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने किया रोड शो

तरारी उपचुनाव को लेकर राजू यादव के लिए मांगा वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:03 PM

आरा.

इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव के अंतिम दौर में भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रोड शो किया. इसकी शुरुआत सहार स्थित पूर्व विधायक राम नरेश राम की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई. रोड शो सहार से निकल खैरा में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अंधारी, बिहटा, तरारी, करथ, जेठवार, नोनार, बिराहिमपुर, लोहिया चौक होते हुए पीरो के भागलपुर मोड़ पर समाप्त हुआ. रोड शो में भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, उम्मीदवार राजू यादव, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास, राजद नेता आदिब रिजवी, वीआइपी नेता बीके सिंह, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन आदि शामिल थे. इस अवसर पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमलोग हक दो वादा निभाओ, सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन, पक्का आवास दो की बात कर रहे हैं, तो नीतीश जी स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे कराकर गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रहे हैं. बिहार में बच्चे स्कूल मांग रहे हैं, तब भाजपा के नेता गिरिराज सिंह त्रिशूल की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तरारी विधानसभा का नजारा बदला हुआ है. भाजपा तरारी के साथ-साथ बिहार पर कब्जा करना चाहती है.राजद प्रदेश महासचिव अदीब रिजवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान : सहार . प्रखंड क्षेत्र के अवगीला में राजद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और राजद प्रदेश महासचिव अदीब रिजवी द्वारा जन संपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क में सभा की अध्यक्षता अनवर हसन जमाली और संचालन ऐजाज अहमद के द्वारा की गयी. जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है. एक तरफ आजादी में कोई योगदान नही करने वाले लोग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version