जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, 10 आरोपित गिरफ्तार

97 हजार नकद, छह मोबाइल, पांच कैलकुलेटर, दो बोर्ड, एक स्टेपलर, 10 रसीद की गड्डियां बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:10 PM

आरा.

शहर के महादेवा रोड बिस्किट गली में मंगलवार को टाउन थाना पुलिस द्वारा जुआ के अड्डे पर छापेमारी की गयी. इस दौरान जुआ खेलते व खेलाते 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 97 हजार नकद, छह मोबाइल, पांच कैलकुलेटर, दो बोर्ड, एक स्टेपलर, 10 रसीद की गड्डियां, दो काॅपी बरामद की. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. गिरफ्तार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मिश्र टोला निवासी आशीष कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू, धर्मन चौक निवासी अभय कुमार, महादेव बिस्किट गली निवासी मनीष कुमार, ताहा उर्फ प्रिंस, धरहरा हनुमान टोला निवासी पिंटू प्रसाद, गोला मुहल्ला निवासी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय, महादेवा बड़ी मठिया निवासी अमित कुमार, मझौवां निवासी प्रिंस कुमार, बिंद टोली निवासी हीरालाल प्रसाद एवं महादेवा रोड निवासी विष्णु कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि मंगलवार को टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के महादेवा रोड बिस्कुट गली में जुआ के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते और खेलवाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की कार्यवाही से चोरी छिपे जुआ और सट्टा चलाने वाले धंधेबाजों में हड़कंप पी मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version