दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड गौतम बुध नगर में हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:35 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड गौतम बुध नगर में एक वर्ष पूर्व हुए दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपितों के घर बुधवार को नवादा थाना पुलिस द्वारा कुर्की की गयी. कुर्की के क्रम पुलिस द्वारा घर में रहे दीवान पलंग, चौकी, सोफा, टेबल वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर सहित कई घरेलू सामान पिकअप पर लोड कर थाने लाया गया. इसके अलावा पुलिस ने ड्रिल मशीन से घर लगे खिड़की और दरवाजा भी उखाड़ कर ले गयी. कुर्की के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे. बता दें कि 27 नवंबर, 2023 में पंखे की कुंडी से लटका एसएसबी जवान अरविंद कुमार की पत्नी मधु कुमारी का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद मृतका के भाई कुमार विभाकर के बयान पर दहेज में सोने की चेन, अंगूठी, अलमारी, पलंग, सोफा सहित नकद राशि की मांग का आरोप लगाते हुए उसके ससुर, सास, पति एवं ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने ससुर किशोरी ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि पति अरविंद कुमार एवं सास वर्षा देवी फरार चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version