Loading election data...

पुलिस और खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदीं दो नावें जब्त की

कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा, महादेवचक, कमालुचक, सेमरिया समेत अन्य दियारा इलाके में छापेमारी की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:49 PM

कोईलवर.

भोजपुर पुलिस और खनन विभाग की कार्रवाई में दो बालू लदीं नावें पकड़ी गयी हैं. सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह और खनन पदाधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम द्वारा कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा, महादेवचक, कमालुचक, सेमरिया समेत अन्य दियारा इलाके में छापेमारी की गयी. इसी दौरान कमालुचक इलाके से बालू का अवैध खनन करते दो नावों को पकड़ा गया. हालांकि पुलिस की नाव देखते ही नाव पर रहे मजदूर तैर कर भाग निकले. छापेमारी में कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. पकड़े गये नावों को कोईलवर लाया गया और खनन नियमों के अंतर्गत उसपर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया गया. बता दें कि अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन बाले के धंधेबाज मान नहीं रहे हैं. बता दें कि सरकार ने 15 अक्तूबर तक जिले के विभिन्न बालू घाटों से खनन को बंद कर दिया है, लेकिन हर दिन चोरी से बालू का खनन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version