अवैध बालू खनन में लोडर सहित नाव जब्त, 17 मजदूर गिरफ्तार
मानाचक के समीप कचरा फैक्ट्री, कमालुचक, सुरौंधा, कोईलवर, धनडीहा एवं बहियारा इलाके में मोटर बोट से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया
कोईलवर.
अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए कोईलवर सोन नदी में अवैध रूप से खनन करते दो नावों को लोडर के साथ पकड़ा गया. साथ ही इसमें लगे 17 मजदूरों को भी पकड़ा गया. इसे लेकर कोईलवर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. अवैध बालू खनन के खिलाफ रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चलाये गये अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 रंजीत कुमार सिंह, सहायक खनन निदेशक भोजपुर राजेश कुशवाहा एवं अपर थानाध्यक्ष कोईलवर सुभाष कुमार मंडल के साथ बीएमपी की सशस्त्र बल शामिल थी. अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि रविवार से सोमवार तक कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक के समीप कचरा फैक्ट्री, कमालुचक, सुरौंधा, कोईलवर, धनडीहा एवं बहियारा इलाके में मोटर बोट से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान धनडीहा गांव के समीप से अवैध तरीके से बालू का खनन करते हुए दो नावों को पकड़ा गया. दोनों नावों पर सबमर्सिबल सिस्टम वाला लोडर भी था. इसके साथ ही अवैध बालू खनन में लिप्त 17 मजदूरों को भी धर दबोचा गया. इसके साथ ही कोईलवर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड से एक अवांछित तरीके से बालू लदा हुआ ट्रक भी जब्त किया गया. सोमवार को सभी पर कोईलवर थाने में मामला दर्ज कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है