पीरो में चार अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो धराये, जेल
किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने पहले ही दबोचा
पीरो. पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव से चार अवैध हथियार और दो कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हथियारों के साथ 15 खोखा भी बरामद किया है. रविवार को एसपी नीरज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आठ मई की शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि पनवारी गांव निवासी शत्रुधन पासी अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार छिपाकर रखा हुआ है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद सिकरहटा थानाध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी और उक्त टीम ने पनवारी गांव में शत्रुधन पासी के घर छापेमारी करने पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर शत्रुघ्न पासी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर से पुलिस ने दो एकनाली बंदूक, एक दोनाली बंदूक, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, 15 खोखा और दो मोबाइल बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शत्रुघ्न पासी की निशानदेही पर पनवारी निवासी अनीष कुमार उर्फ मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. एसपी के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इस मामले दो दोनों आरोपितों के खिलाफ सिकरहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है