शांति भंग करनेवाले असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष

रविदास जयंती व शबे बारात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:19 PM

शाहपुर.

रविदास जयंती एवं शबे बारात को लेकर शाहपुर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने किया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. विधि व शांति व्यवस्था तोड़नेवाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी करवाई की जायेगी. इसके साथ-साथ थाना अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार का अश्लील गीत एवं दूसरे के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने नहीं बजने चाहिए. यदि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अभद्र टिप्पणी की जाती है, संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दे, तो स्थानीय प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने से पहले प्रशासन से संपर्क करें. पूजा समिति पूजा पंडाल एवं कार्यक्रम स्थल पर अपने वालंटियरों को भी रखें. बैठक में अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, वार्ड पार्षद शाहीद अनवर, कामेश्वर राम, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकित पांडे, बंटी पांडे, पूर्व उपमुख्यपार्षद मो.मुख्तार शाह, मुन्ना शाह, शिवशंकर सिंह, कृष्ण कुमार, राजू धानुक सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version