आरा
. नवादा थाना पुलिस ने दहशत के लिए फायरिंग करते सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर- सात स्थित रेलवे लाइन के निकट से की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त कोईलवर थाना क्षेत्र के बाग मझौआं गांव निवासी मधुरेंद्र कुमार का पुत्र हर्ष राज है. वह वर्तमान में पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गौरी देव अपार्टमेंट ददन हांडी गली में रहता है. फिलवक्त वह जगदेव नगर गली नंबर-8 में किराये के मकान पर रहता है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने नवादा थाना में कार्यरत प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार गुप्ता के बयान पर नवादा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है .दर्ज प्राथमिकी में प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में नवादा थाना में पदस्थापित है. शनिवार को वह क्यूटीआरटी टीम के साथ जगदेव नगर क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. तभी नवादा थाना के द्वारा एक वायरल वीडियो का सत्यापन करने उन्हें निर्देश दिया गया. वायरल वीडियो में एक लड़के को पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए पाया गया था, जिसके बाद गश्ती के दौरान जब वह जगदेव नगर गली नंबर-7 स्थित रेलवे लाइन के निकट पहुंचे, तो उधर से दो लड़के आते हुए दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक लड़के का हुलिया वायरल वीडियो में फायरिंग करते हुए लड़के के जैसा लगा. पुलिस द्वारा जब दोनों अभियुक्त से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान उनका मोबाइल चेक किया गया, तो उज्जवल कुमार के मोबाइल में किसी प्रकार का किसी आपत्तिजनक फोटो या वीडियो नहीं पाया गया और उसे छोड़ दिया गया, लेकिन जब हर्ष कुमार से पूछताछ के दौरान पूछा गया तो उसने बताया कि पिस्टल से फायरिंग करता वायरल वीडियो कुछ समय का है और उक्त पिस्टल एक लड़के का है, जो जेल में बंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है