गाली-गलौज का विरोध करने पर भाई को मारा भाला

जख्मी अधेड़ का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:42 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर भाई को भाला मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने गयीं, तो उनके द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गयी, जिसके बाद गंभीर हालत में जख्मी अधेड़ को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव वार्ड नंबर 18 निवासी सुरेंद्र राय के 45 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद राय हैं. जबकि मारपीट में जख्मी उनकी पत्नी विजयंती देवी है. इधर जख्मी अधेड़ की पत्नी विजयंती देवी ने बताया कि सोमवार की रात जब उनके पति शिव प्रसाद राय छत पर खाना खा रहे थे, तभी उनके देवर और भैंसुर गाली-गलौज कर रहे थे. जब उनके पति ने उन्हें मना किया, तो वह लोग छत पर चढ़कर उन्हें भाला मार दिये, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जब वह उन्हें बचाने गयीं तो उनके द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गयी, जिससे वह भी जख्मी हो गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लगाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी अधेड़ की पत्नी विजयंती देवी ने अपने देवर रवींद्र राय एवं भैंसुर उपेंद्र राय पर गाली-गलौज का विरोध करने पर अपने पति को भाला एवं खुद को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version