15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार व गोली के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहे दो नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार

टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के पास से किये गये गिरफ्तार

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के पास से टाउन थाना पुलिस व सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सड़क पर ही हथियार के साथ जन्मदिन मना रहे दो नाबालिग समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, एक खोखा एवं चार मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगी निवासी अरुण कुमार, उनेश कुमार, रंजन कुमार एवं दो नाबालिग शामिल हैं. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी मिस्टर राज ने प्रेसवार्ता कर दी. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अगल-अलग सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. उनके द्वारा सभी शहरी क्षेत्रों में गश्ती की जाती है. इसी बीच रविवार की शाम करीब पांच बजे के आसपास उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी हथियार के साथ हाइवे के किनारे जन्मदिन मनाने की योजना बना रहे हैंं. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर सेक्टर पदाधिकारी को भेजा गया, जहां पर जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे पांच अपराधियों गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो नाबालिग सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, एक खोखा एवं चार मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों का हथियार के साथ फायरिंग कर जन्मदिन मनाने और केक काटने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की अपराधी की इतिहास की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें