कोईलवर.
थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के दौलतपुर गांव के समीप एक युवक का शव उसके ही घर के पीछे झाड़ियों में फेंका हुआ बरामद किया गया. शव मिलते ही आसपास सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दौलतपुर निवासी उमेश राय के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी है. मृतक तीन भाई व दो बहन है. भाइयों में यह मंझला था. बड़ा भाई गोलू अग्निवीर है और बीते छह दिसंबर को ही छुट्टी में घर आया था. मृतक के बड़े भाई गोलू ने बताया कि सोमवार नौ दिसंबर को हरहंगी टोला में रिश्ते में मामा के घर ममेरी बहन की शादी थी. हम सभी सपरिवार हरहंगी टोला गये थे. सचिन भी शादी में गया था. फिर देर रात जब वह वहां नहीं दिखा, तो हमलोगों ने सोचा घर चला गया होगा. मंगलवार की शाम तीन बजे के आसपास हम सभी शादी समारोह से वापस अपने घर नारायणपुर आये. यहां भी जब वह नहीं दिखा, तो हम सभी उसकी खोजबीन में लग गये. खोजबीन के दौरान ही मां को पता चला कि सचिन जख्मी अवस्था में घर के पीछे झाड़ी में पड़ा हुआ है. सूचना पाते ही हम सभी दौड़े भागे वहां गये, तो देखा कि खून से लथपथ सचिन झाड़ियों में पड़ा था. आनन-फानन में उसे लेकर कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार मैनेजर राय ने बताया कि सूचना मिलने पर जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो सचिन जहां झाड़ियों में पड़ा था, वहां दो संदिग्ध बाइकें भी खड़ी थीं. आसपास पूछने पर किसी ने उस बाइक को नहीं पहचाना. इधर अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद इसकी सूचना परिजनों ने कोईलवर थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र, एसआइ रिंकी कुमारी, पुष्कर कुमार, जितेंद्र तिवारी, धीरज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इधर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष ने परिजनों से पूछताछ और जांच पड़ताल कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक के पिता उमेश राय परेव में दैनिक मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे. मां रिंकू देवी का रो रोकर बुरा हाल था. दो बड़ी बहने मनीषा और खुशबू अपने भाई की मौत पर दहाड़ मार कर रो रही थीं. मां रिंकू देवी अपने बेटे के शव को देखकर दहाड़े मार कर बिलख बिलख कर रोते हुए बेहोश हो जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है