17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो की 23 और अगिआंव की 15 पैक्स में हुआ 58 प्रतिशत मतदान

दोनों ही प्रखंडों में शांतिपूर्ण रही वोटिंग, दिखा उत्साह

पीरो.

रविवार को जिले के दो प्रखंडों पीरो और अगिआंव में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग हुई. दोनों ही प्रखंडों में वोटरों ने उत्साह के साथ मतदान किया. पीरो संवाददाता के अनुसार प्रखंड की 23 प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के अध्यक्ष और सदस्य पद के चुनाव के लिए रविवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पैक्स चुनाव के लिए करीब 58 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. मतदान के दौरान तिलाठ, हसनबाजार और तेतरडीह समेत कुछ स्थानों पर मामूली झड़प की खबर है. इन छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पदों के चुनाव के लिए प्रखंड में कुल 74 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां रविवार की सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखानी शुरू हो गयी. पूरे दिन पैक्स मतदाताओं ने जोश और उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया. पुरुष मतदाताओं के साथ साथ महिला मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. रविवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक जारी रहा.

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा मतदान के दौरान पूरे दिन अलग-अलग वाहनों पर पुलिस के जवान क्षेत्र में गश्त लगाते भी नजर आये. पीरो बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि प्रखंड के 23 पैक्स के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए रविवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी है. मतदान के समापन के बाद पीसीसीपी टीमों की निगरानी में मतपेटियों को पीरो प्रखंड मुख्यालय पहुंचाया गया, जहां नये प्रतिनिधि भवन में बने स्ट्रॉन्ग रूम में मतपेटियों को जमा कराने का सिसिला देर रात तक जारी रहा. बीडीओ ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में मतपेटियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया है.

अगिआंव में 58.88 % वोटरों ने किया मतदान : अगिआंव.

प्रखंड क्षेत्र की 15 पैक्स के चुनाव में 58.88 प्रतिशत मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन भी चौकस दिखा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया गया. इस दौरान सुबह में लोगों की भीड़ देखी गयी. मतदान में युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने अपना मतदान किया. वहीं, दोपहर तक अधिकांश मतदाता मतदान कर निकल चुके थे. शाम तीन बजे तक 50.95 फीसदी मतदान सफल रहा. जबकि पूर्ण मतदान के समय तक कुल 15 पैक्स में 58.88 फीसदी मतदान सफल रहा. बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर जहां गहमागहमी का माहौल है, वहीं अध्यक्ष पद के लिए 15 पैक्स से कुल 60 व एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए कुल 268 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. अगिआंव बीडीओ मुकेश कुमार के अनुसार 207 पुरुष व 121 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. साथ ही उन्होंने बताया अध्यक्ष पद के लिए 50 पुरुष व 10 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है.

अब प्रत्याशियों का भविष्य मतदान बॉक्स में बंद हुआ. आज गिनती करने का लक्ष्य रखा गया है.आज होगी मतगणना : पीरो रविवार को पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए हुए मतदान के बाद मतपेटियों को मुख्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया है. आज सोमवार की सुबह सात बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके लिए पीरो प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भवन सभागार में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र में मतपत्रों की गिनती के लिए 15 टेबुल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबुल पर चार कर्मियों की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें