पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी में एएसआइ जख्मी

बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा व डुमडेरवा गांव के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:01 PM

बिहिया.

बिहिया थाने के गश्ती दल पर शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें पुलिस वाहन पर सवार एक एएसआइ जख्मी हो गये. जख्मी एएसआइ पंकज कुमार का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. घटना में पुलिस वाहन के शीशे भी फूट जाने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बिहिया पुलिस का गश्ती रविवार की रात बेलवनिया की तरफ गया था, जिसमें एएसआइ पंकज कुमार के अलावा गश्ती दल में शामिल अन्य पुलिसकर्मी भी सवार थे. बेलवनिया गांव की तरफ से वापस बिहिया आने के क्रम में झौंवा गांव व डुमडेरवा गांव के बीच रात्रि लगभग 11:30 बजे पुलिस के गश्ती वाहन पर अचानक कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें पुलिस वाहन का शीशी फुट गया और वाहन पर सवार एएसआइ पंकज कुमार को चोटें आयीं. घटना के बाद जख्मी एएसआइ का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. मामले को संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह व बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एक बेलवनिया गांव निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की धर-पकड़ में जुटी हुई है.वहीं इस घटना के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई से इलाके के असामाजिक तत्वों में खलबली मच गयी है. पुलिस की गाड़ी को देखते ही वे घर छोड़कर भागने लग रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version