घर में छापेमारी कर पुलिस ने जब्त की अंग्रेजी शराब
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लीला टोला गांव के एक घर से हुई बरामदगी
जगदीशपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के लीला टोला गांव के एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस बात की जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. एसडीपीओ ने बताया कि रात्रि गश्ती में निकली पुलिस को सूचना मिली की लीला टोला गांव में मिथलेश कुमार यादव के घर में शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन कर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो शराब तस्कर मिथलेश यादव छत से कूदकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. वहीं उसके घर की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब में 750 एमएल का 12 बोतल, 375 एमएल का 96 बोतल और 180 एमएल का 1138 पीस अंग्रेजी शराब शामिल है. वहीं, गिरफ्तार मिथलेश यादव के निशानदेही पर दुलौर गांव के कालीचरण यादव के घर जब छापेमारी की गयी, तो भूसा के अंदर से पीला प्लास्टिक के बोरा में 180 एमएल का 130 पैकेट विदेशी शराब बरामद की गयी. जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर लीला टोला निवासी स्व सहोदर सिंह का पुत्र मिथलेश यादव है. पूछताछ के क्रम में बताया कि दावा गांव निवासी मौहम्मद दारा मुस्लिम शराब हम लोगों के पास बेचने के लिए पहुंचती है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त और धंधेबाजों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है