सनकी व्यक्ति ने पत्नी, बेटी व 10 माह के बेटे की खंती से काट कर की हत्या

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की घटना, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:01 PM

आरा.

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे एक सनकी व्यक्ति ने पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्से में आकर खंती से मार कर पत्नी, बेटी व दूधमुंहे बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के दौरान सनकी व्यक्ति ने खंती से अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. उसके बाद वह वहां से भाग निकला. घटना के बाद गांव एवं आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह व अजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं, एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया. वहीं, पुलिस ने आरोपित लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया. मृतकों में लालू यादव की 35 वर्षीया पत्नी सीमा देवी, आठ वर्षीया पुत्री सौम्या कुमारी और 10 माह का बेटा विदवंत कुमार शामिल है. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को मिल्की गांव में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर देने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीनियर पदाधिकारी तथा एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना के समस्त कारणों की जांच की जा रही है. आरंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बताया जाता है कि हत्यारा लालू यादव मंगलवार की शाम अपने घर पर ही था. तभी उसकी पत्नी सीमा देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने खंती से मारकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. उसके बाद दोनों बच्चों की हत्या कर दी. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version