छिनतई के दौरान ट्रक चालकों से मारपीट व तोड़फोड़

आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस, फरार हो गये थे अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:08 PM

कोईलवर. कोईलवर-डोरीगंज लिंक हाइवे पर महमदपुर गांव के समीप ट्रक चालकों से छिनतई के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने जमकर मारपीट की. मारपीट का विरोध करते हुए जब जाम में फंसे ट्रक चालकों ने एक जुट होकर विरोध किया, तो बदमाशों ने पत्थर से ट्रक का शीशा तोड़ दिया और देख लेने की धमकी देते हुए बबुरा की ओर चले गये. घटना की बाबत सहरसा के सौर बाजार थाना के मधुरा गांव निवासी ट्रक चालक संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को अरवल जिला के खदान से बालू लोड कर त्रिवेणीगंज, सुपौल के लिए चले थे. इस बीच कोईलवर-डोरीगंज हाइवे पर नया महम्मदपुर गांव के समीप जाम में फंस कर ट्रक खड़ा था. तभी बाइक सवार तीन बदमाश आ धमके और कट्टा का भय दिखा जबरन पैसा छिनने लगे. ट्रक चालक ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए पत्थर से ट्रक का शीशा तोड़ दिया. इधर घटना से गुस्साये जाम में फंसे अन्य ट्रक चालक एकजुट हुए, तो तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर देख लेने की धमकी देते हुए बबुरा की और भाग गये. घटना के बाद ट्रक चालक संदीप ने इसकी सूचना स्थानीय थाना के साथ डायल 112 को दी. सूचना के लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गयी. इधर ट्रक चालकों ने बताया कि आये दिन इस हाइवे पर छिनतई और लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है, जिससे ट्रक चालकों में भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version