आरा. नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव स्थित गैस गोदाम के समीप सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को सिर में पीछे से गोली मारी गयी है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष कमल जीत एवं अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी बुधन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार उर्फ भोला है. उसने मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. साहिल कुमार उर्फ भोला के पिता बुधन पासवान ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे गांव के ही तीन-चार लड़कों के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में यज्ञ देखने गया था. जाने के बाद मोबाइल पर करीब 10 बजे रात तक उससे बात हुई थी. इसके बाद उससे कोई बात नहीं हुई, जब बात हुई थी, तो उसने कहा था कि एक घंटे के अंदर मैं घर आ जाउंगा, लेकिन वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच सोमवार की सुबह अचानक उन्हें मालूम हुआ कि एक लड़के का शव गांव में ही स्थित गैस गोदाम के पास पड़ा है. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह उनके बेटे का ही शव है और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. वहीं दूसरी ओर भोला के पिता बुधन पासवान ने यज्ञ में उसके साथ गये चार लड़कों पर ही उसकी गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष कमल जीत ने बताया कि वह गांव के ही कुछ लड़कों के साथ यज्ञ में मेला देखने गया था. जहां उन लोगों ने खाया-पिया. इसी बीच उनके बीच लगता है कि कुछ आपसी विवाद हुआ होगा, जिसके कारण उनके द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या की गयी है. हालांकि सभी लड़के अभी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही. बताया जाता है कि भोला अपने दो भाई व पांच बहनों में छोटा था. उसके परिवार में मां हेवांती देवी व पांच बहन नीतू देवी, प्रियंका देवी, प्रीति देवी, खुशबू देवी,नंदनी देवी एवं एक भाई करण कुमार है. मृतक के पिता बहिरो लख पर सब्जी बेचते हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. मां हेवांती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है