18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को मारी गोली, गंभीर

गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम हुई घटना

आरा.

गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे युवक सह ठेकेदार पुत्र को गोली मार दी. जख्मी युवक को काफी करीब से दो गोलियां मारी गयी हैं, जिसमें उसे एक गोली बाएं साइड सीने एवं दूसरी गोली बाएं कंधे पर लगी है. उसकी हालत गंभीर है. इसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव वार्ड नंबर सात निवासी सुरेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार है एवं वह स्नातक का छात्र है. जख्मी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम वह मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. तभी एक बाइक पर सवार संजीव, कुंदन एवं एक अन्य युवक वहां आये और उसे जबरन कहने लगे कि तुम मेरी बाइक पर बैठो और साथ चलों, लेकिन जब उसने उनके साथ जाने से मना कर दिया, तो उन लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गयी. तभी वह झुक गया और गोली सिर के ऊपर से निकल गयी. इसके बाद उनके द्वारा उसे सीने एवं कंधे पर गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद सभी आरोपित बाइक पर सवार होकर भाग निकले. वहीं, घटना की सूचना पाकर जख्मी छात्र के परिजन फौरन वहां पहुंचे, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. जख्मी ने बाइक सवार संजीव, कुंदन एवं उनके साथ रहे एक अन्य युवक पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. वही जख्मी युवक के पिता पेशे से ठेकेदार हैं. हालांकि उसने अपने उक्त युवकों से किसी भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. इलाज कर रहे डॉ विकास सिंह ने बताया कि गोली लगने के कारण खून उसका काफी बह गया था. ब्लड को रोक दिया गया है और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें