आरा में आपसी विवाद को ले पत्नी ने की पति की पिटाई
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले में गुरुवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले में गुरुवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद नवादा थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी रामजी पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र जय शंकर पांडेय है एवं वह फाइनेंस कंपनी में काम करता है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले में रहता है. इधर जय शंकर पांडेय ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 में 26 नवंबर को हुई थी और उसे दो पुत्र अनमोल एवं शाश्वत हैं. उसकी पत्नी अक्सर रात में काफी देर तक किसी अन्य पुरुष से मोबाइल पर बात करती है. पूछने पर वह कुछ नहीं बताती है. उल्टा वह अपने पिता के पास फोन कर मेरी शिकायत करती है और उसके पिता द्वारा कहा जाता है कि वह तुम्हारे साथ नहीं रहेगी. कल रात मैंने उससे पूछा था कि तुम मेरे साथ रहोगे या नहीं रहोगे साफ कह दो, ताकि मैं तुमसे अपना रफा-दफा कर लूं. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. गुरुवार की दोपहर भी जब वह अपनी पत्नी से पूछने गया कि तुम मेरे साथ रहोगी या नहीं रहोगी. तभी उसकी पत्नी ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी ओर जख्मी जय शंकर पांडेय ने अपने पत्नी के किसी अन्य पुरुष से अवैध संबंध रहने का विरोध करने पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. वहीं, उसने बताया की पिटाई करने के बाद उसकी पत्नी द्वारा 112 नंबर पुलिस वहां पर फोन कर शिकायत की थी की उसे वह उसे मार रहा है. सूचना पाकर जब नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आयी, तो उसके मुंह से अल्कोहल का पिया हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस ने जख्मी पति को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है