डुमरिया गांव में बाइक सहित नहर में गिरने से दो युवकों की गयी जान
चरपोखरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के राइस मिल स्थित नहर के समीप बुधवार की रात हुई घटना
आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी-राजापुर मार्ग डुमरिया गांव के राइस मिल स्थित नहर में बाइक सहित गिरने से दो ट्रक चालकों की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के सनेया गांव निवासी जोमधारी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी दयाशंकर राम का 31 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार है. वे दोनों पेशे से ट्रक चालक थे एवं दोस्त भी थे. इधर मृतक के चचेरे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त जितेंद्र सिंह के साथ बुधवार की शाम करीब चार बजे घर से खाना खाकर निकला था. घर से निकलने के समय उसने बताया था कि मैं चरपोखरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव स्थित राइस मिल पर अनाज लोड करने जा रहा हूं और वहां से आरा स्थित एफसीआइ गोदाम जाउंगा. इसी बीच गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उसका शव डुमरिया गांव स्थित नहर में पड़ा है, जिसके बाद सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. पंकज के चचेरे भाई ने लगाया हत्या का आरोप : वहीं, दूसरी तरफ मृत पंकज कुमार के चचेरे भाई मुकेश कुमार ने अपने भाई पंकज कुमार के गांव व राइस मिल में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. साथ ही उसने किसी के द्वारा उसे छुरा से मार कर हत्या करने के बाद उसके शव को नहर में फेंकने की आशंका जतायी है. जबकि दूसरी तरफ मृत जितेंद्र सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह ट्रक चालक था और 19 जनवरी को ही घर से ट्रक चलाने के लिए निकला था और उस समय वह बाहर ही था. बुधवार की रात करीब आठ बजे उसने उसके मोबाइल पर फोन कर बातचीत की. उसके बाद उससे कहा कि मां से बात कराओ. इसके बाद उसने अपनी मां से भी बात की. तभी गुरुवार की सुबह उन लोगों की इस घटना की सूचना मिली. सूचना पाकर सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ जितेंद्र सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मौत कैसे हुई यह नहीं मालूम. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा. इसके अलावा उसने किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप या आशंका नहीं जताया है. बताया जाता है कि मृतक पंकज कुमार अपने एक भाई व बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में पत्नी उर्मिला देवी एवं एक डेढ़ वर्ष की पुत्री पतंजलि है. जबकि मृतक जितेंद्र सिंह अपने तीन भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां चनामुनी देवी,पत्नी सीमा देवी व दो पुत्र आयुष,छोटू एवं एक पुत्री रागिनी है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है