आरा. आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर पैसेंजर ट्रेन के बोगी से सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी. सूचना पाकर रेल पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया वार्ड नंबर 43 निवासी स्व.भगवान राय के 45 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय है एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के छोटे भाई अजय कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को वह घर से पटना के कुरथौल अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने सोचा कि वह अभी अपने रिश्तेदार के घर पर ही होंगे. इसी बीच सोमवार की सुबह आरा रेल पुलिस द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी के उनके बड़े भाई की पैसेंजर ट्रेन के बोगी में ही मौत हो गयी है. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे. हालांकि मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. उधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत अत्यधिक दुर्बलता एवं कमजोर होने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सीता भारती एवं एक पुत्री राधिका है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सीता भारती एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है