Loading election data...

जहर खाने से महिला की मौत

नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ला गली नंबर पांच में रविवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:59 PM

आरा

. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ला गली नंबर पांच में रविवार की दोपहर जहर खाने से एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं, मृतका के परिजन द्वारा उसके ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मृतका मूल रूप से बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के भदवर बरारी गांव निवासी चंदन सिंह की 27 वर्षीया पत्नी सोनी देवी है. वह वर्तमान में वर्ष 2012 से नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ला गली नंबर पांच में अपना मकान बनाकर रहती थी. इधर मृतका की पुत्री ईशिता कुमारी ने बताया कि उसके दादा, दादी, चाचा एवं बुआ द्वारा उसकी मां सोनी देवी के साथ बराबर गाली-गलौज किया जाता था और उसे मारापीटा भी जाता था. शनिवार को उसकी मां डॉक्टर को दिखाने गयी थी, जिसको लेकर कल भी झगड़ा हुआ था. रविवार की दोपहर उसके दादा, दादी, चाचा व बुआ द्वारा उसके साथ फिर गाली-गलौज किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद उन लोगों द्वारा उसे जहर दे दिया गया कि तुम खा लो, जिसके बाद उसकी मां सोनी देवी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उसे पटना ना ले जाकर उसे धरहरा स्थित निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आये और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं दूसरी और मृतका की बेटी इशिता कुमारी ने अपने दादा अशोक सिंह, दादी माधुरी देवी, चाचा रीना देवी एवं बुआ ज्योति सिंह पर बराबर मारपीट व गाली-गलौज करने एवं जहर देने का आरोप लगाया है. हालांकि मृतका ने जहर क्यों और किस कारण खाया. यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र राज दिव्यांशु एवं एक पुत्री इशिता है. मृतका का पति आरा शहर में ही प्राइवेट गाड़ी चलाता है. घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version