बलुआ में खाना लेकर खेत में जा रहे किशोर की बाइक के धक्के से मौत
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ स्थित मठिया के समीप बुधवार की सुबह हुई घटना
आरा.
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित मठिया के समीप बुधवार की सुबह खेत में खाना लेकर जा रहे एक किशोर को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत किशोर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नया खवासपुर गांव निवासी संजय साह का 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गुप्ता है, जो नौवीं कक्षा का छात्र था. इधर मृत छात्र के रिश्ते में लग रहे भाई संगम कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की सुबह अपने पिता के लिए खाना लेकर अपने घर से खेत पर जा रहा था. उसी बीच बलुआ स्थित मठिया के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे अपनी संतुष्टि को लेकर गांव में स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने तीन भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में मां निशा देवी व दो भाई आनंद कुमार एवं आशीष कुमार हैं. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की निशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है