आरा.
सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव स्थित ब्रेकर के समीप गुरुवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे समेत तीन को रौंद दिया. हादसे में एक भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मृतक का भाई व मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों ने दौड़कर कर ट्रक चालक को दबोच लिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना फौरन मौके पर पहुंच ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्व.क्रांति यादव का 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. जबकि घायलों में उसी गांव के निवासी अशोक कुमार सिंह का 32 वर्षीय पुत्र व मृतक का मामा दया शंकर सिंह एवं मृतक का छोटा भाई शुभम कुमार शामिल हैं. इधर मृत युवक के नाना विजय प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार को दया शंकर सिंह अपने दोनों भांजों को स्कूल से लाने के लिए अखगांव बाजार गया था. जब वह दोनों को बाइक पर बैठ कर स्कूल से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान अखगांव स्थित ब्रेकर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. हादसे में शिवम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उसका मां दया शंकर सिंह एवं छोटा भाई शुभम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मृतक के मामा दया शंकर सिंह को पटना रेफर कर दिया गया. जबकि उसके छोटे भाई शुभम का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है