आरा.
जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार की देर शाम गला दबाकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका के गले पर काला रंग का निशान पाया गया है, जिसके कारण परिजन द्वारा दहेज में बकाये रुपये की मांग को लेकर उसकी गला दबाकर हत्या करने का ससुरालवालों पर आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी श्याम कुमार की 21 वर्षीया पत्नी रितु कुमारी है. इधर पटना जिला के रानी तालाब थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी व मृतका के पिता भोला यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रितु कुमारी की शादी 11 मई वर्ष, 2023 में चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्व.हरिद्वार यादव के पुत्र श्याम कुमार से लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी के समय नौ लाख रुपये नकद देने की बात हुई थी, लेकिन उनके द्वारा बाइक खरीदने के लिए डेढ़ लाख सहित सात लाख रुपये नकद, सोने की चेन एवं अन्य सामान दिया गया था.शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद से ही उसके पति व ससुरालवालों द्वारा दहेज के बाकी दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. नहीं देने पर उनकी बेटी को मारपीट की जाती और उसे प्रताड़ित किया जाता था. शनिवार की शाम करीब सवा तीन बजे के आसपास उसने अपने पिता पर फोन कर कहा कि उसके ससुरालवाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. कुछ देर बाद जब वह अपने काम पर थे, तो उसके पति ने फोन कर उन्हें सूचना दी की आप कहां हैं. आपकी बेटी बेहोश हो गयी है, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिवारवाले को दी. अभी कुछ ही मिनट हुए थे कि उसने दोबारा फोन कर कहा कि उसकी मौत हो गयी है.
सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल रामपुर गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में चौकी पर पड़ी हुई है, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी ओर मृतका के पिता भोला यादव ने उसके पति, सास एवं गोतिनी पर दहेज का बकाया दो लाख रुपये नहीं देने के कारण अपनी बेटी की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.वहीं, इस मामले में चांदी थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके ससुरालवाले सभी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ी थी एवं अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी. उसके परिवार में मां सुमित्रा देवी दो भाई संतू मंटू एवं एक दस माह का पुत्र किट्टू है. मृतका का पति श्याम कुमार पटना स्थित निजी अस्पताल में कंपाउंड है. घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतका की मां सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद से रामपुर गांव में खलबली मची रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है