ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, मौत
गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क
आरा
. सहार-सकड्डी मार्ग पर सहार थाना क्षेत्र के ननौर गांव के समीप रविवार की देर शाम ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के ननौर गांव निवासी धूपा यादव का 38 वर्षीय पुत्र संजय यादव है. वह पेशे से मजदूर था एवं ननौर गांव स्थित बालू घाट नंबर 26 बी पर लेबर का काम करता था. उधर घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर ननौर गांव के समीप शव को सड़क के बीच रख जाम कर दिया. उनके द्वारा करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे. उनके द्वारा मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देने पर जाम को हटवाया गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर मृतक के बड़े भाई जगनारायण यादव ने बताया कि ननौर गांव स्थित बालू घाट नंबर 26 बी पर लेबर का काम करता था. वह हर रोज की तरह रविवार की देर शाम वह खाना खाना के बाद अपने घर से बालू घाट पर जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी नीरा देवी, दो पुत्री खुशी कुमारी, पूजा कुमारी व दो पुत्र आकाश कुमार एवं आदित्य कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है