आरा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
बिहिया स्टेशन के समीप तीन व चार नंबर ट्रैक के बीच हुई घटना
आरा.
बिहिया स्टेशन के समीप तीन व चार नंबर ट्रैक के बीच रविवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मार्केटिंग करने गयी एक महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर परिजन फौरन आरा रेल थाना पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी जनेश्वर यादव की 38 वर्षीया पत्नी धनरावती देवी है. इधर मृतका की बहन के बेटे धर्मराज कुमार ने बताया उन्होंने अपनी बेटी पिंकी देवी की शादी कर दी है और 27 जून को उसका गवना करना था, जिसको लेकर वह मार्केटिंग करने के लिए अपने छोटे बेटे रंजीत उर्फ लव के साथ अपने गांव से बिहिया बाजार गयी थीं. बाजार करने के बाद जब वह बिहिया स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके बाद उनके साथ रहे उनके बेटे रंजीत उर्फ लव के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र मिथलेश रंजीत उर्फ लव एवं एक बेटी पिंकी देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है