करेंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौत
धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना
आरा/जगदीशपुर.
भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी. इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते नहीं दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी स्व.राम समूह सिंह के 63 वर्षीय पुत्र बबन सिंह है एवं वह पेशे से किसान थे. इधर मृतक के बेटे जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह खेत घूमने के लिए घर से निकले थे, जहां रास्ते में पहले से विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर पड़ा था. खेत में जाने क्रम में वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने घर में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी सनमुखी देवी,दो पुत्री लक्ष्मीना देवी, गीत देवी व तीन पुत्र सुरेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह एवं सहेंद्र सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सनमुखी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है