आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बांध के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के पश्चिमी बबुरा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी लक्ष्मण महतो के 46 वर्षीय पुत्र हीरालाल महतो है एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के बड़े भाई टुनटुन कुमार बिंद ने बताया कि वह बुधवार को मवेशी लेकर बांध की ओर गये थे. उसी बीच उनका पैर फिसल गया और बाढ़ के पानी में गिरकर डूब गये. रात में जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने सोचा कि वह बंद पर ही मवेशी लेकर सो गए होंगे. तभी गुरुवार की सुबह एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा बताया गया कि वह बाढ़ के पानी में मृत अवस्था में पड़े है. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां संपातो देवी,पत्नी सुगामनी देवी,चार पुत्र गुड्डू,भुअर,पुतली,चेला व दो पुत्र निशा एवं सोनी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां संपातो देवी,पत्नी सुगामनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है