23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम पर निकले युवक की प्रेमिका के घर में संदेहास्पद स्थिति में मौत

परिजनों ने लगाया प्रेमिका व उसकी मां पर हत्या करने का आरोप

आरा. नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में सोमवार की रात घर से काम पर निकले एक युवक की प्रेमिका के घर पर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं मृतक के परिजन द्वारा प्रेमिका व उसकी मां पर फांसी लगा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ला निवासी मो नौशाद का 22 वर्षीय पुत्र मो. शदाब है. वह पेशे से एसी मैकेनिक था एवं वह इधर-उधर जाकर एसी मरम्मत का काम करता था. मृतक के भाई मो इरशाद ने बताया कि शाम को रौजा मुहल्ला स्थित ऑफिस आकर रोज हिसाब करता था. उसके ऑफिस के ठीक बगल में एक घर है, जिसमें एक लड़की है और उस लड़की से उसका करीब डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण उसका उसके घर में बराबर उसका आना-जाना रहता था. प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह भी वह घर से काम करने के लिए निकला था. देर रात हो जाने पर जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने के लिए रौजा मुहल्ला स्थित उसके ऑफिस पर गये, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस बंद पड़ा है. तभी आसपास के लोगों ने कहा कि वह बगल के घर से मारने-पीटने की आवाज आ रही थी और उनके द्वारा निजी चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया जा रहा है. सूचना पाकर जब परिजन उसके ऑफिस के बगल वाले घर में गये तो उन्होंने देखा कि उनका भाई एक कमरे में पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा है और उसके गर्दन पर निशान भी है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष देवराज राय एवं अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पर जांच कर रही है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई मो इरशाद ने उसकी प्रेमिका नाजिया परवीन एवं उसकी मां सीमा परवीन पर फांसी लगाकर व गला दबाकर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है. वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व छह भाई में सातवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां सबिया खातून, पांच भाई शब्बेर, इरशाद, शहाब, मेराज, अमन व चार बहन सोफी,सिब्बी,मोनी एवं निम्मी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां सबिया खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप मृतक के पिता नौशाद ने नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें