6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर चोरी मामले में वैशाली व समस्तीपुर से दो गिरफ्तार

संदेश प्रखंड के अजीमाबाद थाना के ताराचक गांव निवासी हिमांशु राज का चोरी हुआ था ट्रैक्टर

आरा.

संदेश प्रखंड के अजीमाबाद थाना के ताराचक गांव निवासी हिमांशु राज की 21 अगस्त को ट्रैक्टर चोरी मामले में पुलिस ने कांड के अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली और समस्तीपुर से एक-एक अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि संदेश प्रखंड के अजीमाबाद थाना के ताराचक गांव निवासी हिमांशु राज ने 21 अगस्त को अजीमाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी की रात में मेरे घर के पास खड़े ट्रैक्टर की चोरी कर ली गयी है. इस कांड के उद्भेदन के लिए अजीमाबाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त लालबाबू कुमार साह को वैशाली जिला के जंदाहा थाना के सिलौथर गांव से गिरफ्तार किया, जो असफीर् साह का पुत्र है और दूसरे अभियुक्त समस्तीपुर जिला के हलई थाना के लडुआ गांव से विक्कू कुमार उर्फ रौशन को गिरफ्तार किया, जो श्री चौधरी राय का पुत्र है. उनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है. इन दोनों के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें