25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदी बाजार में दुकान का शटर काट कर चोरी गये 60 मोबाइल में 37 बरामद, चार गिरफ्तार

सात अपराधियों ने की थी दुकान में चोरी, 23 और मोबाइल की तलाश

आरा.

चांदी थाने की पुलिस ने चांदी बाजार स्थित दुकान का शटर काट मोबाइल चोरी में खुलासा कर दिया. चांदी और आसपास के गांव के सात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. उनमें चार अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से चोरी गये 37 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर गांव निवासी जुबेर आलम का पुत्र शहीद आलम, चांदी गांव निवासी रविनाथ राय का पुत्र मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी मिलन राय का पुत्र सुनील कुमार और मनोज राय का पुत्र पंकज कुमार शामिल हैं. मनीष कुमार पूर्व में मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. एसपी मिस्टर राज की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात चांदी बाजार स्थित दुकान का शटर कर साठ मोबाइल की चोरी कर ली गयी थी. घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और मोबाइल बरामदगी को लेकर एक टीम गठित की गयी थी. टीम में चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रोशन और डीआइयू के अधिकारी शामिल थे. टीम की ओर से तकनीकी साक्ष्य के जरिये घटना में शामिल सभी सात अपराधियों की पहचान की गयी.

उनमें पांच अपराधियों को मंगलवार की रात तकनीकी सूत्र के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उनकी निशानदेही पर उनके घरों से 37 मोबाइल भी बरामद कर लिए गये. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में सात अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. घटना के बाद सातों ने सभी मोबाइल आपस में बांट लिया था. तीन अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी और शेष मोबाइल की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन सभी को भी गिरफ्तार किया जायेगा. बता दें कि सोमवार की रात चांदी बाजार स्थित राजू प्रसाद गुप्ता की पल्लवी फोनेक्स दुकान का शटर काट कर अपराधियों द्वारा दुकान से 60 मोबाइल सेट और 40 हजार रुपसे की चोरी की गयी है. उसके खिलाफ दुकानदारों और ग्रामीणों द्वारा रोड भी जाम किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें