प्रीपेड मीटर लगाने में बाधा उत्पन्न करने पर मुखिया प्रतिनिधि पर केस दर्ज

उदवंतनगर थाना क्षेत्र की मिल्की पंचायत के बकरी गांव में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:40 PM

आरा.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में बाधा उत्पन्न करनेवाले मुखिया प्रतिनिधि पर बिजली कंपनी द्वारा प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. ग्रामीण इलाके में इंटेली स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लिमिटेड द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा मिल्की, पंचायत-बकरी, थाना-उदवंतनगर में मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा था, तभी वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि विनय यादव, उप मुखिया सरोज यादव एवं उनके सहयोगी धरीक्षण चौधरी, पप्पू सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार द्वारा मीटर लगाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों को मीटर नहीं लगाने के लिए उकसाया जाने लगा. उनलोगों के द्वारा मीटर लगानेवाली एजेंसी के कर्मचारियों से मारपीट और गाली गलौज किया जाने लगा. पूर्व में लगाये गये 14 प्री पेड मीटर को मुखिया के नेतृत्व में सभी उपभोक्ताओं के अपने परिसर से निकाल दिया गया. इसे लेकर कंपनी के परियोजना प्रबंधक द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मीटर नहीं लगाने के लिए उकसाने एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज, छिनतई एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मुखिया प्रतिनिधि विनय यादव, उप मुखिया सरोज यादव, धरीक्षण चौधरी, पप्पू सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार, शिव बिहारी सिंह, राम लड्डू सिंह, नरेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, सोनाधारी देवी, डोमन सिंह, लल्लू सिंह, बृज बिहारी सिंह, चंद्रावती देवी, प्रभुनाथ सिंह, सवारथ सिंह, संतोष कुमार यादव, सोभा सिंह, सोनाधारी सिंह एवं 50 से 60 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version