बालू घाट पर अपराधियों ने पिस्टल भिड़ा कर कर्मियों से लूट लिये सात लाख रुपये

संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर बालू घाट पर हुई घटना,दो हफ्ते में दूसरी बार घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:05 PM

कोईलवर

. संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर बालू घाट पर अपराधियों ने गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात पिस्टल भिड़ा कर वहां मौजूद कर्मियों से छह से सात लाख रुपये लूट ले गये. इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद घाट पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी और संदेश थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. इधर जख्मी कर्मी के बयान पर शुक्रवार की देर शाम संदेश थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बता दें कि पिछले दो हफ्ते में इस घाट पर लूट की यह दूसरी घटना है. 13 अप्रैल को भी अपराधियों ने इसी घाट पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए चार लाख रुपये लूट लिए थे. अभी पिछली घटना में ही पुलिस के हाथ खाली थे. तबतक उसी घाट पर लूट की दूसरी घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. जानकारी ने अनुसार श्रीकमला ऑटोमोबाइल के संदेश थाने के सारीपुर के घाट संख्या 09 के इ प्वाइंट पर गुरुवार की मध्यरात्रि को कर्मी घाट कार्यालय का दरवाजा बंद कर काउंटर पर बैठे थे. तभी कुछ लोगों ने कार्यालय का दरवाजा खुलवाया की हमें टोकन कटवाना है. कर्मियों ने जैसे ही दरवाजा खोला चार की संख्या में अपराधी अंदर घुस गये. अंदर घुसते ही अपराधियों ने कर्मियों पर पिस्तौल तान दी और पैसे की डिमांड कर दी. कर्मियों ने जब इससे अनभिज्ञता जाहिर की, तो अपराधियों में से एक ने मारपीट करते हुए एक कर्मी को चाकू मार कर घायल कर दिया. अपराधी बार बार कैश वाले अलमारी की चाभी की मांग कर रहे थे. इस दौरान अपराधी कार्यालय में रखे तकरीबन छह से सात लाख रुपये लूट कर ले गये. जाते जाते अपराधियों ने कार्यालय का ताला बाहर से बंद कर दिया. घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर और चांदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की. श्रीकमला ऑटोमोबाइल के जख्मी कर्मी और सारण के आर्मी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि 12 बजे रात के करीब में तकरीबन सात अपराधी घाट पर लूटपाट के इरादे से आये थे जिनमें से 4 अपराधी अंदर घुसकर तकरीबन काउंटर में रखे सारे रुपये लूट कर ले गये.लूट की रक़म लगभग छह से सात लाख रुपये थी जिसमे 03 दिन का सेल और कुछ रकम पहले से भी रखा हुआ था. लूटपाट के दौरान बाकी अपराधी बाहर रेकी कर रहे थे.लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पेट में चाकू मार दी. इधर घटना के बाद जख्मी कर्मी धर्मेंद्र के बयान पर संदेश थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. दो हफ्ते के अंदर दो दो बार लूट की घटना के बाद बालू घाट संचालक सकते में आ गये हैं.घाट संचालक ने बताया कि दो हफ्ते में दो दो बार लूट की घटना हो गयी. फिर भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.ऐसे में यहां व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version