आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी पुल के समीप भूमि विवाद को लेकर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक मैकेनिक को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पीठ पर लगी है. घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गढ़हा गांव निवासी स्व.कृष्णा सिंह का 25 वर्षीय पुत्र मुनन कुमार है. वह पेशे से बाइक मैकेनिक है एवं असनी बाजार स्थित बाइक दुकान पर काम करता है. घटना की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर मुनन कुमार ने बताया कि गढ़हा गांव में उसका ढाई बिगहा जमीन है, जिसको लेकर गत 2022 में उक्त युवक के परिवार से झगड़ा भी हुआ था. उसी समय से उनसे विवाद चला आ रहा है. मंगलवार की शाम वह जीरो माइल स्थित ऑटो केयर में बाइक बनाने गया था. बाइक बनाने के बाद वह अपने भाई के साथ पैदल वापस गांव लौट रहा था. लौट के क्रम में जैसे ही वह असनी पुल के समीप पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और पहले उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट के दौरान जब वह झिट्टी मारकर भागने लगा, तभी बदमाश ने उसे पीछे से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर जख्मी मुनन कुमार ने गढ़हा गांव निवासी रामायण सिंह के बेटे लल्लू कुमार एवं उसके साथ रहे दोनों साथियों पर मारपीट करने एवं लालू कुमार पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है