बाइक सवार उचक्कों ने एक लाख 16 हजार रुपये उड़ाये
नवादा थाना क्षेत्र के आंबेडकर गोलंबर के समीप गुरुवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के आंबेडकर गोलंबर के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार उचक्कों ने झपट्टा मारकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे व्यक्ति के हाथों से एक लाख 16 हजार रुपये ले उड़े. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा निवासी स्व.कामता प्रसाद सिंह के बेटे सुनील कुमार सिंह हैं. इधर सुनील कुमार सिंह द्वारा नवादा थाना में बाइक सवार अज्ञात झपट्टामारों के खिलाफ लिखित आवेदन भी दिया गया है. उनके द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि वह गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे रमना रोड स्थित पीएनबी से एक लाख 16 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद उस पैसे को झोले में रखकर पैदल ही रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे थे. पैदल जाने के क्रम में जैसे ही वह आंबेडकर गोलंबर के पास पहुंचे, तो काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात झपट्टामार तेजी से आये और उनके दाहिने हाथ में रहे झोले जिसमें निकासी किये गये एक लाख 16 हजार रुपये,बैंक का पासबुक एवं चेक बुक था. उसे दुपट्टा मार तेजी से बाइक से रजिस्ट्री ऑफिस के रास्ते होते पुरानी पुलिस लाइन की तरफ भाग निकले. इसके बाद उनके द्वारा उक्त बाइक सवार झपट्टामारों की कुछ दूर तक उन लोगों ने दौड़कर पीछा किया. लेकिन बाइक पर होने के कारण वह तुरंत कहीं निकल गये और उन्हें पता नहीं चल पाया. उधर पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे कैद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है