हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर

जख्मी प्रॉपर्टी डीलर ने चचेरे भाई पर लगाया गोली मारने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:20 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल मुक्तिधाम स्थित बैरियर के समीप गुरुवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. जख्मी डीलर को पीछे से करीब चार गोलियां मारी गयी हैं. गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसके साथ रहे साथी एवं परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. वहींं, जमीन विवाद को लेकर गोली मारने की भी बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव निवासी स्व.अब्दुल रहीम का 35 वर्षीय पुत्र शाहिद आलम उर्फ पप्पू है एवं वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में चल रहा इलाज : जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तीन गोलियां मारी गयी हैं, जिसमें एक गोली पेट के बीचो-बीच नाभि के पास, दूसरी गोली कमर के बीचो-बीच एवं तीसरी गोली दाहिने साइड पैर में लगी है. गोली लगने के कारण जख्मी युवक की बड़ी एवं छोटी आंत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. ऑपरेशन कर तत्काल बुलेट निकाल दिया गया है और पेट की बाइपास सर्जरी भी की गयी है. हालांकि अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा.पांच कट्ठा जमीन को लेकर चचेरे भाई से चल रहा है विवाद : इधर शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि उसने अपनी चचेरी बहन से वर्ष 2023 में पांच कट्ठा जमीन खरीदी थी, जिसमें डेढ़ कट्ठा अपने व डेढ़ कट्ठा अपनी पत्नी एवं दो कट्ठा अपने दोस्त के पिता के नाम पर रजिस्ट्री करायी थी. उसी को लेकर उसके चचेरे भाई मो शाहनवाज से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह जब वह स्कूटी से अपने दोस्त के साथ उसके मकान में लगाने के लिए टाइल्स खरीदने जीरो माइल जा रहा था. जाने के क्रम में जैसे ही वह गांगी पुल मुक्तिधाम के समीप बैरियर के पास पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ उसे गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसके साथ रहे दोस्त एवं परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने अपने चचेरे भाई मो.शाहनवाज,मो. आसिफ, मो तनवीर एवं मो शाहनवाज उर्फ गुड्डू पर पांच कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version