पीरो में निकलनेवाले महावीरी झंडा जुलूस की ड्रोन कैमरे से की जायेगी निगरानी
तय रूट से जुलूस निकालने का दिया गया निर्देश
पीरो.
बसंत पंचमी के अवसर पर पीरो नगर क्षेत्र के बलुआ टोला स्थित हनुमान मंदिर से निकाले जानेवाले महावीरी झंडा जुलूस का ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. इसको ले शनिवार को पीरो एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी मो मुर्तजा के साथ अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बलुआ टोला स्थित हनुमान मंदिर और जुलूस के निर्धारित रास्ते का मुआयना किया. इस दौरान एसडीओ ने जुलूस आयोजन समिति के सदस्यों और अधिकारियों से जुलूस में शामिल होनेवाले लोगों की संख्या, निर्धारित रूट और समय आदि की जानकारी ली. एसडीओ के अनुसार महावीरी झंडा जुलूस में सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है. साथ ही जुलूस की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि महावीरी झंडा जुलूस और त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. पांच लोगों पर सीसीए और 105 पर निरोधात्मक कार्रवाई : बसंत पंचमी और महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से पांच लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. वही 105 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है