यूपी निर्मित शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ब्रह्मपुत्र मेल से लेकर उतरते समय आरपीएफ ने धर दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:53 PM

आरा. लंबी दूरी से आनेवाली 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से उतरकर प्लेटफाॅर्म नंबर एक से बाहर दो यात्री बाहर की ओर जा रहे थे, प्लेटफाॅर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों ने बड़े बैग देखकर रोकने का प्रयास किया, तभी दोनों भागने के लिए दौड़ लगायी, लेकिन पुलिस अपने कस्टडी में ले चुकी थी, दोनों से पूछताछ के दौरान बैग की तलाशी ली गयी, तो उक्त बैग से उत्तरप्रदेश का निर्मित शराब का बड़ा खेप बरामद किया. साथ ही दोनों यात्रियों को धर दबोचा. आरपीएफ ने सीजर लिस्ट बनाकर शराब को बरामद करते हुए, कानूनी प्रक्रिया के लिए दोनों यात्रियों के साथ शराब को रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर आरक्षी कन्हैया कुमार तथा आरक्षी रंजीत कुमार रेसुब पोस्ट आरा रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफॉर्म एक पर आने-जानेवाली ट्रेनों को पास करा रहे थे, तभी ट्रेन नंबर 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल समय करीब 13:20 बजे आयी. उक्त ट्रेन से दो व्यक्ति उतर कर प्लेटफाॅर्म एक के पश्चिम एफओबी के नीचे वे संदेह होने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया. मगर ये लोग बाहर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें वही पर बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया, पूछने पर अपना नाम (1) प्रीतम सिंह उम्र करीब 19 वर्ष पिता लाल बाबू सिंह ग्राम- लमुआनी पोस्ट बनकट थाना गड़हनी जिला-भोजपुर तथा (2) दीपक कुमार उम्र-21 वर्ष, पिता- हरिद्वार बादव, ग्राम-बलबतरा वार्ड सं.03, थाना-टाउन आरा, जिला-भोजपुर बताया. उक्त दोनों व्यक्तियों का बारी- बारी से मौके पर स्वयं की तलाशी देते हुए उपस्थित गवाहों के समक्ष तलाशी ली गयी, तो पकड़ाए हुए (1) प्रीतम सिंह के पास से एक अदद ब्लू रंग ट्राली बैग से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version